Home » Sahibganj के पतना में बाइक व स्कार्पियो में भिड़ंत, दो की मौत

Sahibganj के पतना में बाइक व स्कार्पियो में भिड़ंत, दो की मौत

by The Photon News Desk
Sahibgunj
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

साहिबगंज : Sahibganj के पतना-हिरणपुर रोड पर विजयपुर मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह बाइक व स्कार्पियो में टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक पर सवार रांगा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के सनोत किस्कू (19 वर्ष) व सिमलजोड़ी के मामू किस्कू (42 वर्ष) की मौत हो गई।

Sahibganj: बाइक से भैंसा लड़ाई देखने जा रहे थे दोनों मृतक

शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब बाइक (जेएच 18 एन 4521) से दोनों मृतक केंदुआ में हो रहे भैंसा लड़ाई देखने जा रहे थे। दूसरी ओर से आ रही स्कार्पियो (जेएच 17 एल 5729) से विजयपुर मोड़ के पास टक्क्र मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बाइक के कुछ पार्ट्स टूट कर करीब 20 फीट दूर जा गिरे।

Sahibgunj

Sahibganj: ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों व राहगीर की मदद से दोनों को कल्याण अस्पताल केंदुआ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों में से एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां से ले जाने से पूर्व ही उसकी भी मौत हो गई।

Sahibgunj

Sahibganj: दोनों में से किसी ने नहीं पहन रखी थी हेलमेट

सूचना मिलने पर रांगा थाना के एएसआइ बबन राम पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखी थी। घटना के बाद चालक दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो को छोड़कर फरार हो गया। स्कार्पियो गोड्डा परिवहन विभाग में निबंधित है। थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है।

READ ALSO : खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने CM योगी को दी जान से मारने की धमकी

Related Articles