साहिबगंज : जिले में वन विभाग (Forest Department) ने अवैध लकड़ी तस्करी (Illegal Timber Smuggling) का खुलासा किया है। रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर, विभाग की टीम ने गंगा नदी के बसकोला घाट (Baskola Ghat) पर छापा मारकर शीशम के अवैध बोटा से लदी एक नाव को जब्त किया। यह कार्रवाई लकड़ी माफिया के उन प्रयासों पर एक बड़ा प्रहार है जो गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का फायदा उठाकर तस्करी कर रहे हैं। इस छापेमारी में वनरक्षी इंद्रजीत कुमार, पप्पू कुमार, वनकर्मी संतोष यादव, अभिषेक आनंद, नवल कुमार और पप्पू शर्मा सहित अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Sahibganj Crime News : कैसे हुई कार्रवाई?
वन विभाग को जानकारी मिली थी कि गंगा नदी के जल मार्ग का उपयोग करके अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी की जा रही है। इसके बाद फौरन टीम ने बसकोला घाट पहुंची। वहां, उन्होंने एक संदिग्ध नाव को रोका और उसकी तलाशी ली। जांच के दौरान, नाव पर 12 शीशम के बड़े बोटा लदे हुए पाए गए। इसको देखने के बाद सवार लोगों से इस लकड़ी के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी सटीक कागजात नहीं मिला। कोई ठोस दस्तावेज न दिखाये जाने पर, वन विभाग ने तुरंत नाव और उस पर लदी अवैध लकड़ी को जब्त कर लिया।
Sahibganj Crime News : लकड़ी माफिया पर वन विभाग का सख्त रुख
वन विभाग के वनरक्षी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि गंगा में बढ़े हुए जलस्तर और दियारा क्षेत्र से लोगों के पलायन का फायदा उठाकर लकड़ी माफिया सक्रिय हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा।
Read Also- RANCHI NEWS: 19 वर्षीय युवती ने छत से कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी