राजमहल (Sahibganj): साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के नीचे टोला के रंजीत मंडल के पुत्र तुषार मंडल (24 वर्ष) की हत्या (Sahibganj Murder) के विरोध में बुधवार को तीनपहाड़ बाजार बंद है। लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद कर रखी है। लोगों में काफी आक्रोश है और वे आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Sahibganj Murder: अस्पताल से तीनपहाड़ लाया गया शव
तुषार का शव बुधवार की सुबह राजमहल अनुमंडल अस्पताल से तीनपहाड़ लाया गया। यहां परिजनों से शव का अंतिम दर्शन किया। इसके बाद शव को फिर से राजमहल ले जाया गया है, जहां अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। मामले में कुमुद रंजन राय के आवेदन पर राजमहल थाने में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Sahibganj Murder: पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही
घटना के बाद पुलिस मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। कुमुद रंजन राय आरएसएस के नगर कार्यवाह भी हैं।
मामा के यहां गया था तुषार, जब घटना हुई
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात धारदार हथियार से तुषार की हत्या (Sahibganj Murder) कर दी गई थी। सोमवार को वह राजमहल महाजनटोली में अपने मामा कुमुद रंजन राय के यहां गया था। शाम छह बजे के करीब मां से बात हुई और कुछ ही देर में घर लौटने की बात कही, लेकिन वह नहीं लौटा। रात आठ बजे के करीब उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। इसके बाद स्वजन उसकी खोज में जुट गए।
रेलवे लाइन के किनारे मिला था शव
मंगलवार की सुबह राजमहल थाना क्षेत्र के झमझमिया काली मंदिर से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे तुषार का शव मिला था। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू, डॉ सौरभ कुमार और डॉ खालीक अंसारी की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया।
Murder: दिल्ली में मास कम्युनिकेशन का करता था पढ़ाई
तुषार मंडल जिस बाइक से निकला था वह बाइक गायब थी। हालांकि, उसका मोबाइल पाकेट में ही था। तुषार दिल्ली में रहकर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करता था। पिता रंजीत मंडल टेंट-पंडाल का काम करते हैं। विगत कुछ माह से वह अस्वस्थ चल रहे थे। इस वजह से तुषार मंडल घर पर ही रहकर पिता के काम में हाथ बंटाता था। अब तक उसकी शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
READ ALSO : जमशेदपुर रेलवे पुलिस ने बच्चा चाेर गिराेह के 6 सदस्याें काे पकड़ा इसमें पांच महिलाएं