Home » बिहार के मंत्री मदन सहनी ने कहा G-20 सम्मेलन समय की बर्बादी, बयान पर मचा बवाल

बिहार के मंत्री मदन सहनी ने कहा G-20 सम्मेलन समय की बर्बादी, बयान पर मचा बवाल

by Rakesh Pandey
बिहार के मंत्री मदन सहनी ने कहा G-20 सम्मेलन समय की बर्बादी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : एक ओर से जहां G-20 समिट में पूरी दुनिया भर के दिग्गज नेता शिरकत कर रहे हैं और पूरे विश्व में देश की वाहवाही हो रही है। वहीं दूसरी ओर देश के भीतर कुछ ऐसे नेता हैं जो इसकी आलोचना करते हुए इसे गैर जरूरी बता रहे हैं। इसकी क्रम में बिहार के नीतीश कुमार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने G-20 को समय की बर्बादी बता दिया है।

बिहार के मंत्री मदन सहनी ने कहा G-20 सम्मेलन समय की बर्बादी

सहनी ने कहा कि पीएम मोदी इस तरह के सम्मेलन आयोजित कर अपना और देश दोनों का समय बर्बाद करते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि बिहार के मंत्री का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली पहुँच कर राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में शिरकत की।

अगर मदन सहनी की बात करें तो वह बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर से जदयू विधायक और नीतीश कुमार सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं। विदित हो कि शिवसेना ने भी अपने मुखपत्र सामना में G-20 सम्मेलन को मनोरंजन करा दिया है।

जानिए G-20 पर क्या कहा मदन शहनी है:

मदन सहनी ने PM मोदी पर निशाना साधा साधते हुए कहा कि “अभी तक प्रधानमंत्री जी देश और विदेश घूमते रहे हैं। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ है। यदि उनके 9 साल के कार्यकाल का आकलन करें तो देश के सबसे विफल प्रधानमंत्री की सूची में मोदी सबसे निचले पायदान पर रहेंगे।”
मदन सहनी ने आगे कहा, “हम लोगों को लगता है कि G-20 का सम्मेलन हो या मोदी विदेश जाते हों, ये अपना समय तो बर्बाद करते ही हैं। देश का समय भी बर्बाद करते हैं।”

बयान से इंडिया गठबंधन ने किया किनारा:

जदयू नेता मदन सहनी के इस बयान से I.N.D.I.A. गठबंधन बँटा हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि G-20 सम्मेलन निरर्थक नहीं हो सकता। उन्होंने सहनी के बायान को निजी राय बताया।

NDA ने सहनी पर साधा निशाना:

वहीं सहनी के बयान पर एनडीए गठबंधन की सदस्य RJLP के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा मदन सहनी पर हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या मदन सहनी को पता है G-20 सम्मेलन क्या है? इस सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरी दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण राजनयिक एक साथ बैठे हुए हैं। पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।

READ ALSO : यूपी से कार की बोनट में तस्करी कर ला रहे थे शराब, गोपालगंज में विधायक के देवर सहित दो गिरफ्तार

Related Articles