Home » आज हरियाणा के CM पद की शपथ लेंगे सैनी, एनडीए का होगा शक्ति प्रदर्शन औऱ विज को मिलेगा….

आज हरियाणा के CM पद की शपथ लेंगे सैनी, एनडीए का होगा शक्ति प्रदर्शन औऱ विज को मिलेगा….

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चंडीगढ़ : आज गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी शपथ ग्रहण करने वाले हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए शक्ति प्रदर्शन करने की जोरदार तैयारी में है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

सैनी ने की अनिल विज से बात

समारोह करीबन 1 बजे पंचकूला के शालीमार गार्डन में होगा औऱ इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। बीजेपी इस समारोह को ऐतिहासिक बनाना चाहती है, क्योंकि लगातार तीसरी बार किसी राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। नायब सिंह सैनी के साथ 10-12 अन्य मंत्री भी कैबिनेट पद की शपथ लेंगे। खबर है कि सैनी ने अनिल विज को मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए फोन पर बातचीत की।

लगातार तीसरा बार हमारी सरकारः शाह


पंचकूला में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुना गया। बैठक में विधायक कृष्ण बेदी ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन अंबाला कैंट से जीते अनिल विज और अटेली सीट से जीतने वाली आरती राव ने किया। इसके बाद सैनी के नाम पर सभी ने अपनी सहमति जताई। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नायब सिंह सैनी के नाम की घोषणा की। इस मौके पर शाह ने कहा कि हरियाणा राज्य की स्थापना से लेकर अब तक कोई भी सरकार लगातार तीसरी बार सत्तारूढ़ नहीं हुई है।

ऑब्जर्वर बने मोहन यादव

इस बैठक में ऑब्जर्वर के तौर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद थे। इसके बाद नायब सिंह सैनी अमित शाह के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस मौके पर तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन पत्र सौंपा। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

अनिल विज को बनाया गया प्रस्तावक

खुद को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रेषित करने वाले अनिल विज ने बीजेपी के इस निर्णय का स्वागत किया औऱ कहा कि पार्टी ने जब जो जिम्मेदारी दी है, मैंने निभाई है। दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान विज खुद को सीएम पद का दावेदार बता रहे थे। उनका कहना था कि पार्टी का सीनियर लीडर हूं और सात बार से चुनाव जीत रहा हूं, तो इतना हक तो बनता है। यदि हाइकमान चाहे, तो मैं सीएम बनने को तैयार हूं।

लेकिन विधायक दल की बैठक में विज को ही प्रस्तावक बना दिया गया। आगे 15 विधायकों के नाम फाइनल किए गए हैं, इनमें से 7 मंत्री और एक डिप्टी सीएम रह चुके हैं। खबर है कि इन विधायकों के नाम पर फाइनल मुहर से पहले इनकी प्रोफाइल मंगाई गई है।

यहां बता दें कि 8 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा के परिणाम आए थे, जिसमें बीजेपी 48, कांग्रेस 37, इनेलो 2 और निर्दलीय 3 ने जीत दर्ज की थी। तीनों निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है।

Related Articles