जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के आमबगान में होटल अल डोराडो में सोमवार को पंखे से लटकी मिली युवती की लाश के मामले में अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। मुजरिमों ने पूरी घटना इतने शातिराना तरीके से अंजाम दी है कि पुलिस भी चकरा रही है। अब तक की जांच में जो बात सामने आ रही है वह घटना के समय मौजूद आरोपियों के बयान ही हैं। यही नहीं, पुलिस की जांच के आधार पर अलग-अलग लोग अलग-अलग कहानी बता रहे हैं। पुलिस सूत्र भी अलग-अलग कहानी बता रहे हैं। इससे पूरे मामले में रहस्य की एक चादर लिपट गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है।
आरोपी कितने शातिर हैं यह बात इससे समझ में आती है कि दो युवकों ने एक कमरे बुक किए और जबकि, दूसरा कमरा दो युवतियों से बुक कराया ताकि, यह पता नहीं चल सके कि वह चारों लोग एक साथ कोई पार्टी मनाने वहां पहुंचे हैं। पूरी घटना को लेकर आरोपी युवक बार बार बयान भी बदल रहे हैं। पुलिस भी इसकी अलग-अलग कहानी बता रही है। यही नहीं युवकों के बयानों में काफी झोल है। एक सूत्र से युवकों ने कहा है कि दो में से एक युवक पंकज ने अपनी मित्र आजाद बस्ती वाली युवती को होटल में बुलाया था। युवती से कहा था कि अपनी सहेली को भी लाए। इस पर युवती अपनी सहेली को लेकर होटल में पहुंची थी। यह कहानी बताती है कि इसके बाद आजाद बस्ती वाली युवती और उसकी सहेली एक रूम में थे। वहां आजाद बस्ती वाली युवती के प्रेमी का फोन आ गया। इसके बाद उसकी सहेली दूसरे रूम में आ गई। दूसरे रूम में पार्टी हुई। यहीं सब सो गए। इन्हें कुछ पता नहीं चला। सुबह जब वह उठे तब पता चला कि युवती ने आत्महत्या कर ली है। इस कहानी की कई बातें लोगों से हजम नहीं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि अगर आजाद बस्ती वाली युवती के प्रेमी का फोन आ गया था तो उसे कमरे में अकेले छोड़ कर उसकी सहेली को दूसरे कमरे में जाने की क्या जरूरत थी। प्रेमी का फोन आया था। प्रेमी तो नहीं आया था। दूसरी बात, यह लोग रात को ही बिना आजाद बस्ती वाली युवती को बुलाए ही दूसरे कमरे में पार्टी क्यों करने लगे। जबकि, आजाद बस्ती वाली युवती को इसी काम के लिए बुलाया गया था। रात को ही उसके कमरे में जाकर दरवाजा क्यों नहीं खटखटाया गया। इन सवालों का युवकों और युवती की सहेली के पास कोई जवाब नहीं है। पुलिस इन सवालों का जवाब खोजने में लगी है। लोगों का कहना है कि यह या तो हत्या है। पुलिस अब तक इन्हीं युवकों और युवती की सहेली की बात पर ही यकीन कर रही है। पुलिस ने अब तक मामले की तहकीकात नहीं की है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस अगर तीनों के मोबाइल फोन की काल डिटेल निकाले और किससे क्या बात हुई उसका विवरण निकाले तो इस मामले के पेच हल हो जाएंगे। हो सकता है कि इस मामले की कहानी ही उलट हो। आजाद बस्ती की युवती को ही धोखा देकर होटल में उसकी सहेली लाई हो। यहां युवती के साथ गलत होने के बाद आत्मग्लानी में उसने आत्महत्या कर ली हो। या फिर शराब के नशे में चारों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो और इसी में युवती की जान चली गई हो। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
Read also Jamshedpur Crime: होटल एल डोराडो के कमरे में मिली युवती की लाश, अपराध का अड्डा बना आमबगान इलाका

