Home » साकची बंगाल क्लब में 2 अप्रैल को सजेगा जीण माता का दरबार

साकची बंगाल क्लब में 2 अप्रैल को सजेगा जीण माता का दरबार

by The Photon News Desk
Sakchi Mata Darbar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर। Sakchi Mata Darbar; बंगाल क्लब में आगामी 02 अप्रैल मंगलवार को जीण माता का भव्य 18वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसकी सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इस संबंध में श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर के बजरंग लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में साकची कार्यालय में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से महोत्सव कार्यक्रम का संयोजक मनीष खन्ना को बनाया गया। बैठक में संस्था के अध्यक्ष राजकुमार रिंगसिया ने बताया कि साकची बंगाल क्लब के एसी हॉल में दोपहर 02.30 बजे से मां भवानी जीण शक्ति का मंगल पाठ और संध्या आठ बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी। बैठक में मुख्य रूप से शंभू खन्ना, राजकुमार रिंगसिया, बिनोद खन्ना, सुनील देबुका, जगदीश खेमका, तुलसी खेमका, प्रमोद खन्ना, सुशील अग्रवाल, ललित अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।

हाेली के बाद मिलेगा कूपन:

मंगल पाठ का कूपन पहले आओ-पहले पाओं की तर्ज पर होली के बाद भक्तों के बीच बांटा जायेगा। संस्थापक शंभू खन्ना ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मंगलपाठ का वाचन और भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए प्रसिद्ध कलाकार आयेंगे। साथ ही कोलकात्ता के कारीगरों द्धारा फूलों से माता का भव्य दरबार सजाया जायेगा।

READ ALSO ; 6 मार्च को विजया एकादशी, मिलती मनचाही नौकरी व होती धन वर्षा, जानें क्या है मान्यता

Related Articles