नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब कुछ वकीलों ने एक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित पुलिसकर्मी दीपक, सराय काले खां चौकी (सनलाइट थाना) में तैनात है और किसी केस की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचा था। घटना कोर्ट नंबर-508 के बाहर की है, जहां आरोप है कि वकीलों ने पहले CCTV कैमरे की दिशा मोड़ी और फिर हमला बोल दिया।
पीसीआर कॉल के बाद पहुंची पुलिस
दिल्ली पुलिस को दोपहर करीब 2:53 बजे पीसीआर कॉल मिली कि साकेत कोर्ट के रूम नंबर 508 के बाहर एक पुलिसकर्मी के साथ वकीलों ने मारपीट की है। सूचना मिलते ही साकेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मी को थाने ले आई। पीड़ित की पहचान कांस्टेबल दीपक के रूप में हुई, जो कोर्ट में एक मामले की सुनवाई में शामिल होने आया था।
20-25 लोगों ने मिलकर किया हमला, वर्दी फाड़ी
दीपक ने बताया कि कोर्ट परिसर में दो वकील अपने 20-25 साथियों के साथ आए। पहले उन्होंने चालाकी से वहां लगे CCTV कैमरे को कोर्ट नंबर 508 की ओर मोड़ दिया, ताकि पूरी घटना रिकॉर्ड न हो सके। इसके बाद सभी ने मिलकर दीपक को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उसकी वर्दी तक फाड़ दी गई।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी लाजपत नगर और एसीपी साकेत मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल पीड़ित पुलिसकर्मी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि, दीपक ने मीडिया से बात करने से फिलहाल इनकार कर दिया है।
सवालों के घेरे में कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। वकीलों और पुलिस के बीच अक्सर टकराव की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन इस तरह की हिंसक झड़प ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। पुलिस अब CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। फिलहाल मामला जांच में है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
Read Also- RANCHI NEWS : स्कूल की छत गिरने से एक की मौत, 1 घायल