Home » वही नैन नक्श, वही चेहरा, कौन है ये ऐश्वर्य राय की नई हमशक्ल..

वही नैन नक्श, वही चेहरा, कौन है ये ऐश्वर्य राय की नई हमशक्ल..

पाकिस्तान बिजनेसवुमन कंवल चीमा की शक्ल और आवाज हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलती है। कंवल चीमा की फोटो व वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं।

by Bhumi Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एटंरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस को कई लोग कॉपी करने की कोशिश करते हैं। उनकी तरह बात करना या एक्सप्रेशन देने की कोशिश करते हैं, क्योंकि उन्हें देखकर फैंस इंप्रेस हो जाते हैं। वहीं कुछ लोग सेलेब्स के हमशक्ल होते हैं जिन्हें देखने के बाद थोड़ी देर के लिए आप चौंक जाते हैं कि ये कैसे हो सकता है। ऐसी ही ऐश्वर्या राय की भी हमशक्ल हैं जिनकी फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ऐश्वर्या की हमशक्ल सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। आईये जानते है इनके बारे में…

कौन है ये ऐश्वर्या राय की हमशक्ल?

हम बात कर रहे है पाकिस्तान बिजनेसवुमन कंवल चीमा की जिनकी शक्ल और आवाज हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलती है। हालांकि, उन्होंने ज्यादातर वक्त अमेरिका और रियाद में गुजारा है। उनकी तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। वह माई इम्पैक्ट मीटर की फाउंडर और सीईओ हैं, जो एक बड़ी कंपनी है। यह प्लेटफ़ॉर्म दुनिया भर के उन लोगों की मदद करता है, जो उन सामानों को वहां से खरीदना चाहते हैं। कंवल चीमा इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

वायरल वीडियो से हुई पहचान

कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे “कंवल चीमा से सवाल किया था कि लोग उनकी तुलना बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से करते हैं। आपकी आवाज और शक्ल दोनों ऐश्वर्या राय से मिलती है। इस सवाल का जवाब देने से कंवल चीमा साफ इनकार कर दिया था। यह वीडियो एक पाकिस्तानी रिपोर्टर के साथ उनके एक इंटरव्यू का था। हालांकि, कंवल ने हमारा ध्यान इसलिए खींचा क्योंकि उनकी सूरत ऐश्वर्या से काफी हद तक मिल रही थी। उनके चेहरे-मोहरे, खासकर उनकी तीखी नाक और खूबसूरत आंखें, ऐश से मिलती-जुलती हैं।

अपने करियर मे सफल है कंवल

एक बार कंवल चीमा ने यह भी बताया था कि उन्होंने अपने करियर में जो कुछ किया है उसमें उनके पति और ससुरालवालों ने बहुत मदद की है। उन्होंने कहा कि जब किसी मर्द की तरक्की की बात की जाती है तो कहते हैं कि उसके पीछे औरत का हाथ है। इस पर बार-बार सवाल नहीं उठाये जाते। वहीं, जब औरत की तरक्की की बात आती है तो उससे बार-बार ये पूछा जाता है कि उसकी सफलता के पीछे किसका योगदान है।

Read Also- आ रहा है SRK के ‘फौजी’ का सीक्वल, गौहर खान के अपोजिट होंगे अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन

Related Articles