टेक्नोलॉजी डेस्क : दुनिया के एक प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता, सैमसंग, ने अपने पॉपुलर ए कैटेगरी को बढ़ाते हुए Galaxy A05 और Galaxy A05s को लॉन्च किया है। ये दो पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन्स फिलहाल थाईलैंड में उपलब्ध हैं। इनमें बेहतरीन 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5,000 mAh की बैटरी है, जिसमें 25 W फास्ट चार्जिंग की सुविधा है।
बताया गया है कि ये स्मार्टफोन्स को सिल्वर, लाइट ग्रीन, और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध हैं। Galaxy A05 की कीमत 4,299 बात (लगभग 9,864 रुपये) है, जबकि कंपनी ने Galaxy A05s कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के भारत में लॉन्च होने की जानकारी भी अभी तक सामने नहीं आई है।
Galaxy A05 में क्या हैं खास बातें
आपको बता दें कि Galaxy A05 में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिज़ोल्यूशन 720 x 1,600 पिक्सल है। इसमें MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यह दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है: 4 GB RAM + 64 GB और 6 GB RAM + 128 GB। आप माइक्रोएसडी कार्ड (Mirco SD card) का उपयोग करके स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। इसके पीछे डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ है। इसके साथ ही, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग का समर्थन करती है।
Galaxy A05s में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
Samsung Galaxy A05s में Qualcomm: Snapdragon 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसे 6 GB RAM के साथ दिया गया है। इसमें 128 GB की स्टोरेज है, जिसे 1 TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसका डिस्प्ले 6.7 इंच FHD+ है। जिसका रिज़ोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है और इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ है। इसके साथ ही, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी उपलब्ध है। इसके फ्रंट कैमरा में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है।
हाल ही में सैमसंग ने भारत में Galaxy A54 5G के एक नए कलर वेरिएंट को लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन को अब वेटिकन वायफाइ, अवसम ग्रेफाइट, और अवसम वायलेट कलर्स में उपलब्ध किया गया है। नया ऑसम व्हाइट कलर वेरिएंट दिखने में बेहद आकर्षक है और 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसका मूल्य भी अन्य कलर्स के समान ही है, और आप इसे 40,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
READ ALSO : Google 25th Birthday: 25 बरस का हुआ गूगल, ऐसा रहा रोचक और शानदार सफर
इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट का समर्थन है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हैं। सैमसंग की यह आकर्षक स्मार्टफोन रेंज में कई नए फीचर के साथ आता है, जिससे उपयोग करनेवालों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा। इसका नया कलर वेरिएंट भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक और रुचाने वाला विकल्प प्रदान करता है।