Jamshedpur : जमशेदपुर में कई दिनों से चल रहे सांसद खेल महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। समापन के मौके बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। इस समापन समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सांसद खेल महोत्सव की इस बार खास बात यह रही कि इस बार इसमें खेलों की संख्या बढ़ा दी गई थी। आठ की जगह इस बार 10 खेल आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित कई अतिथि मौजूद रहे।
समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद मीडिया से बातचीत में सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि पिछले दो महीनों से लगातार सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में खेल महोत्सव आयोजित कर रहे हैं, ताकि ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच मिल सके।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खिलाड़ियों को उचित अवसर नहीं मिल पाने के कारण कई बार प्रतिभाएं उभरने से पहले ही समाप्त हो जाती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014 में खेल मंत्रालय की स्थापना कर और ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाएं शुरू कर खेलों को नई दिशा दी, जिसके सकारात्मक परिणाम आज ओलंपिक में पदकों के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
सांसद ने बताया कि महोत्सव में आठ खेलों के स्थान पर दस खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें खो-खो, बैडमिंटन, कराते, फुटबॉल, आर्चरी, बॉक्सिंग, योग सहित अन्य खेल शामिल रहे। बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित तीरंदाज पूर्णिमा महतो और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन भी दिया।
उन्होंने कहा कि आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती, क्रिसमस और शहीद निर्मल महतो की जयंती एक साथ मनाई जा रही है, ऐसे शुभ अवसर पर खेल महोत्सव का समापन गर्व की बात है।
वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। वे इसकी शुरुआत से जुड़े रहे और समापन समारोह में भी उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई को केवल राष्ट्र ही नहीं, बल्कि विश्व का नेता बताते हुए सांसद विद्युत वरण महतो को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

