Home » Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान, दिल्ली में होगा सम्मान समारोह

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान, दिल्ली में होगा सम्मान समारोह

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कॉलेज, स्टेशन, बाजार, पेट्रोल पंप आदि जगहों पर जाकर लगभग 18,000 नागरिकों पायलट ट्रेनिंग सेंटर में करीब 10,000 लोको पायलटों को मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षित किया।

by Mujtaba Haider Rizvi
inspector santosh kumar tataa na
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : टाटानगर रेलवे के सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को उनके विशेष सेवाओं और समर्पण के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 10 सितंबर 2025 को रेल भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।

दक्षिण पूर्व रेलवे से इकलौते चयनित सदस्य

संतोष कुमार, दक्षिण पूर्व रेलवे से इस वर्ष राष्ट्रीय पदक और प्रशंसा पत्र के लिए चयनित होने वाले एकमात्र सदस्य हैं। उनका चयन नागरिक सुरक्षा कार्यों, टीम भावना को प्रोत्साहित करने, और मॉक ड्रिल व अभ्यासों के माध्यम से दक्षता बढ़ाने के लिए किया गया है।

उनके नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को न सिर्फ तकनीकी दक्षता हासिल हुई है, बल्कि उन्होंने संगठनात्मक एकता और सहयोग को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

झारखंड सरकार के अभियानों में भी सक्रिय सहयोग

संतोष कुमार ने न केवल रेलवे में बल्कि झारखंड सरकार के वोटर जागरूकता अभियानों, चुनाव प्रक्रिया, और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में भी सहयोग किया है। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक केंद्रों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण देकर सरकारी कामों को आसान बनाया।

रेलवे मंडल, झारखंड और राष्ट्र को दिलाई पहचान

संतोष कुमार को उनकी सेवाओं के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 62वें सिविल डिफेंस स्थापना दिवस पर यह सम्मान दिया जा रहा है। उनके कार्यों ने न केवल दक्षिण पूर्व रेलवे, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी नागरिक सुरक्षा के महत्व को पहचान दिलाई है।

पहले भी मिल चुके हैं कई सम्मान

विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार, 69वां रेलवे सप्ताह, 2024
पीसीएसओ अवार्ड – 2022, गार्डन रीच
सीनियर एसडीजीएम अवार्ड – 2018
डीआरएम अवार्ड तीन बार (2002, 2005, 2007)
सिनियर डीईई अवार्ड दो बार (2010, 2017)

नागपुर से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त

संतोष कुमार ने महाराष्ट्र के नागपुर स्थित नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय व एनडीआरएफ एकेडमी से डिजास्टर मैनेजमेंट, वर्टिकल रोप रेस्क्यू और टीओटी (ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स) जैसे कोर्स किए हैं। साथ ही उन्होंने कर्मचारी शिक्षा बोर्ड (भारत सरकार से पर्सनालिटी डेवलपमेंट का प्रशिक्षण भी लिया है।

18,000 लोगों को दिया आपदा बचाव प्रशिक्षण

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने स्कूल, कॉलेज, स्टेशन, बाजार, पेट्रोल पंप आदि जगहों पर जाकर लगभग 18,000 नागरिकों पायलट ट्रेनिंग सेंटर में करीब 10,000 लोको पायलटों को मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षित किया।

अधिकारी वर्ग ने दी बधाई

गार्डन रीच स्थित महाप्रबंधक कार्यालय से लेकर चक्रधरपुर मंडल तक के वरिष्ठ अधिकारियों ने संतोष कुमार को बधाई दी है। उप महाप्रबंधक (सामान्य) सह नागरिक सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता सहित सभी ने इस सम्मान को रेलवे के लिए गर्व की बात बताया है।

Read also Jamshedpur News : एकलव्य मॉडल विद्यालय में चयनित छात्रों को अब तक नहीं बुलाया गया, नाराज़ अभिभावकों ने डीसी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

Related Articles

Leave a Comment