कांड्रा (सरायकेला) : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कांड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांड्रा-डुमरा मुख्य मार्ग पर स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। संजय बर्मन को दो गोलियां लगी हैं। एक पैर में और दूसरी जांघ में लगी है।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया थाना, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
गोली लगने के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल संजय बर्मन को कांड्रा थाना ले गए। वहां से पुलिस ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टीएमएच अस्पताल (Tata Main Hospital) पहुंचाया। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन गोली लगने के कारण वे गंभीर रूप से जख्मी हैं।
दिनदहाड़े वारदात से दहशत, व्यापारियों में नाराजगी
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। कांड्रा बाजार और आसपास के व्यापारियों में गहरा रोष और चिंता देखने को मिल रही है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था और गश्ती को सख्त करने की जरूरत है, क्योंकि अब अपराधी खुलेआम फायरिंग करने लगे हैं।
पुलिस कर रही जांच, अपराधियों की तलाश
कांड्रा थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन सुरक्षा कैमरों की जांच और चश्मदीदों के बयान के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।