Home » Saraikela High-speed accident : सरायकेला में सड़क हादसा, जमशेदपुर निवासी युवक की दर्दनाक मौत

Saraikela High-speed accident : सरायकेला में सड़क हादसा, जमशेदपुर निवासी युवक की दर्दनाक मौत

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : सरायकेला नगर क्षेत्र के हंसाहुडी मोहल्ले में शुक्रवार सुबह करीब 4:45 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय हिमांशु शर्मा की मौत हो गई। हिमांशु, जो जमशेदपुर के करनडीह हल्दबनी का निवासी था, अपने दोस्तों के साथ चाईबासा से लौट रहा था। तभी पति चौक के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हिमांशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दोस्तों के साथ मनाई थी बर्थडे पार्टी

जानकारी के अनुसार, हिमांशु अपने दोस्त संदीप सोय के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए गुरुवार की रात चाईबासा टुंगरी गया था। पार्टी के बाद तीनों दोस्त अलग-अलग बाइक पर सरायकेला के दोलानडी लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

हाईवा चालक फरार, पुलिस कर रही जांच

दुर्घटना के समय हिमांशु के दो दोस्त, संदीप सोय और प्रदीप केराई, अपनी-अपनी बाइक पर साथ थे। दोनों ने हाईवा को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक तेज रफ्तार में चाईबासा की ओर भाग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फरार हाईवा और चालक की पहचान के लिए जांच जारी है।

युवा की असामयिक मौत से गम का माहौल

हिमांशु की असामयिक मौत से उसके परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है। स्थानीय लोग प्रशासन से हाईवा चालक को जल्द से जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles