सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र के सरायकेला कांड्रा मार्ग पर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना घटी, जिसमें नशे में धुत 407 वाहन चालक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बांकसाई, सीनी ओपी के निवासी चंदन नापिल के रूप में हुई है।
यह घटना दुगनी कोलढीपी जियो पेट्रोल पंप के पास हुई। दुर्घटना के बाद, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह उसे लोगों के चंगुल से बाहर निकालकर थाना ले गई। घटना के बाद, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिसके कारण दोनों दिशा में वाहनों की लंबी कतार लग गई, और स्कूली बसों सहित कई वाहन फंसे रहे।
पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद, सड़क जाम
घटना की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वार्नयाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और 407 वाहन चालक को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान सड़क जाम कर चुके आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रशासन की चुप्पी
मृतक कोलाबिरा स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी में कर्मचारी था। वह अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहा था। जैसे ही वह कोलढीपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे 407 वाहन ने उसकी बाइक को रौंद दिया। इस घटना ने एक बार फिर से जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की ओर प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर किया है। जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों और नशे में गाड़ी चलाने के मामलों पर रोक लगाने में भी प्रशासन असफल है।

