Home » Saraikela-woman-dead-body : सरायकेला में सड़क किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश, मौत के कारणों पर सस्पेंस बरकरार

Saraikela-woman-dead-body : सरायकेला में सड़क किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश, मौत के कारणों पर सस्पेंस बरकरार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला (झारखंड) : सरायकेला-खरसावां जिला में शुक्रवार की सुबह एक रहस्यमयी घटना सामने आई, जब सरायकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रपुर मुख्य सड़क के किनारे स्थित पंचायत भवन के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। महिला की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच आंकी जा रही है।

इलाके में सनसनी

स्थानीय लोगों की नजर सड़क किनारे पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सरायकेला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मौके से कोई स्पष्ट पहचान संबंधी वस्तु नहीं पाई, जिससे पहचान की प्रक्रिया में परेशानी हो रही है।

पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई और बयान

सरायकेला थाना प्रभारी ने बताया कि “महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी एंगल से जांच की जा रही है। किसी भी आपराधिक साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता।”

आसपास के इलाकों में भेजी गई सूचना

पुलिस ने महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के क्षेत्रों के थानों में सूचना भेजी है। वहीं ग्रामीणों से भी संपर्क कर जानकारी ली जा रही है कि हाल के दिनों में किसी महिला की गुमशुदगी की खबर थी या नहीं। फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

सभी पहलुओं पर गहन जांच

महिला की शिनाख्त न होना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। पुलिस सभी एंगल, जैसे हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना, को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार इस मामले में फॉरेंसिक टीम से भी रिपोर्ट ली जा सकती है, ताकि तकनीकी मदद से मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

परिजनों की तलाश ज़ारी

इस घटना ने इलाके में चिंता और भय का माहौल उत्पन्न कर दिया है। महिला कौन थी, कहां से आई और उसकी मौत कैसे हुई? इन सभी सवालों का जवाब अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट पर निर्भर करता है।

Related Articles