Home » Chaibasa News: सारंडा से दो लाख रुपए कीमत की साल की 63 पीस अवैध सिल्लियां जब्त, माफिया फरार

Chaibasa News: सारंडा से दो लाख रुपए कीमत की साल की 63 पीस अवैध सिल्लियां जब्त, माफिया फरार

by Rajeshwar Pandey
Saranda Illegal Timber Seizure
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : जराइकेला वन विभाग ने झारखंड-ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र के नयागांव जंगल के पास से 63 पीस अवैध साल की सिल्लियां जब्त की हैं।जानकारी के अनुसार, वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी, कि ओडिशा सीमा क्षेत्र से सटे नयागांव के पास जंगल में लकड़ी माफियाओं द्वारा अवैध लकड़ी का कारोबार किया जा रहा है।

इसके बाद, वन विभाग ने मंगलवार की रात नयागांव जंगल के पास छापेमारी की और 63 पीस अवैध साल के सिल्लियां जब्त की हैं। वन विभाग को देखते ही लकड़ी के कारोबारी मौके से फरार हो गए हैं। वन विभाग द्वारा जब्त की गई लकड़ियों की अनुमानित कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।

यह कार्रवाई सारंडा वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई के खिलाफ वन विभाग की बड़ी सफलता है। सारंडा वन क्षेत्र एशिया का सबसे बड़े साल वन है। इसकी पारिस्थितिक और सांस्कृतिक महत्ता है। वन विभाग ने इस मामले में भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read Also: Jamshedpur News : UGC के नए दिशा-निर्देशों में विसंगतियों के विरुद्ध संयुक्त युवा संघ ने डीसी ऑफिस में सौंपा PM को संबोधित ज्ञापन

Related Articles

Leave a Comment