Saranda Naxalites News : चाईबासा : सारंडा के घने जंगलों में नक्सलियों ने विस्फोटक बिछा रखा है। एक जंगली हाथी नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना 24 से 26 जून के बीच हुई थी। घायल हाथी की उम्र लगभग 6 साल बताई जा रही है, और उसका पिछला बायां पैर बुरी तरह से जख्मी और सूजा हुआ है। वन विभाग की टीमें हाथी को रेस्क्यू करने में जुटी हुई हैं।
जख्म पर पानी का फव्वारा मारता दिखा था हाथी
आखिरी बार इस हाथी को 27 जून को सारंडा के दीघा के पास देखा गया था, जहां वह अपने घाव पर पानी का फव्वारा मारता हुआ दिखाई दिया था। वन विभाग की छह टीमें, जिनमें समता, सासंगदा, गुवा, कोयना, आनंदपुर वन रेंज और ओडिशा के बिसरा वन रेंज की टीमें शामिल हैं। हाथी के रेस्क्यू में लगी हुई हैं। ओडिशा की वेटनरी टीम भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल है।
Saranda Naxalites News : तलाश जारी, कराया जाएगा इलाज
वन विभाग के अधिकारी इस जख्मी हाथी का पता लगाने और उसका इलाज करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। समता वन क्षेत्र के वनक्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत ने बताया कि हाथी के घायल होने की सूचना मिली है और वन विभाग की टीम उसे खोजने में जुटी हुई है, ताकि उसका इलाज कराया जा सके।
Read Also- सारंडा जंगल से बरामद हुआ ओडिशा से लूटा गया विस्फोटक