रांची / जमशेदपुर : राजधानी रांची व जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में सोमवार को वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। इस खास मौके पर राजधानी रांची समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों, चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पूजा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, संगीतकार, कलाकार, लेखक, पत्रकार और अन्य लोग शामिल हो रहे हैं।
पूजा में आकर्षक सजावट और भक्ति संगीत
पूजा के दौरान मां सरस्वती की प्रतिमाओं को विशेष रूप से सजाया गया है। ज्ञान, कला, संगीत और शिक्षा की देवी मां सरस्वती के चरणों में श्रद्धालु फल-फूल अर्पित कर रहे हैं। पूजा पंडालों में विशेष रूप से तैयार किया गया पंचामृत, जिसमें सेब, केला, बेर, नारियल, इलाइची दाना, बादाम और सूजी का हलुआ के साथ दूध, घी और गंगाजल का मिश्रण शामिल है, मां सरस्वती को अर्पित किया जा रहा है। साथ ही, पंडालों के बाहर फूल मालाओं और विद्युत लाइटों से सजावट की गई है, और डीजे साउंड पर भक्ति गीत बजाए जा रहे हैं। विद्यार्थी अपनी किताबों और लेखन सामग्री को मां की प्रतिमा के सामने रखकर पूजा कर रहे हैं और ज्ञान एवं बुद्धि की कामना कर रहे हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस अवसर पर रांची पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। विसर्जन तक के लिए जवानों की तैनाती की गई है, और राजधानी रांची में अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की गई है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।