जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान में टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से तीन दिवसीय कार्निवाल-2024 का आयोजन किया गया है। दूसरे दिन यानी शनिवार को सारेगामा वार्षिक संगीत प्रतियोगिता (Saregama Annual Music Competition) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पूर्व में 300 से अधिक युवा गायकों ने ऑडिशन दिया था, जिसमें 18 को चयनित किया गया था।
उन सभी गायकों को शनिवार को सारेगामा प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला था। इससे पूर्व शुक्रवार को कार्निवाल-2024 का उद्घाटन किया था। इस मौके पर दिल्ली के रॉक बैंड ने जलवा बिखेरा था। कार्निवाल-2024 में देशभर से कलाकार पहुंच रहे हैं, जिसे देखने व सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
सारेगामा प्रतियोगिता (Saregama Competition) में छह टीमों ने लिया भाग
Saregama Annual Music Competition में कुल छह टीमों ने भाग लिया। इसमें ब्लासम्स, ड्रीमर्स, अनस्टापेबल, यूनिकार्न्स, इनक्रेडिबल्स व एवेंजर्स शामिल थी। एक-एक टीम में तीन-तीन सदस्यों को शामिल किया गया था। सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। युवा प्रतिभागियों ने अपनी सुरीली आवाजों से खूब तालियां बटोरी। वहीं, टीम में विजेता ब्लासम्स रही। इस टीम में निशांत सिंह, सतनाम सिंह व सागर हांसदा शामिल थे।
उप-विजेता बनी ये टीम
प्रतियोगिता में उप-वितेता इनक्रेडिबल्स टीम रही। इस टीम में अदिती कुमारी, आकाश आचार्या व संजय मिश्रा शामिल थे। वहीं तीसरे स्थान पर एवेंजर्स टीम रही। इस टीम में आयुष मित्रा, आनंदिता सोम व राजश्री शामिल थी। बाकी तीन टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील यूआइएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा उपस्थित थे। Saregama Annual Music Competition के निर्णायक मंडली में सीमा बंगबास, प्रीता बनर्जी, प्रदीप बाग, के. भुवनेश्वरी शामिल थे।
इन्हें मिला बेस्ट सिंगर अवार्ड
प्रतियोगिता में सबसे अधिक निशांत सिंह व अदिती कुमारी की प्रस्तुति लोगों को पसंद की गई, जिन्हें बेस्ट सिंगर का अवार्ड दिया गया। प्रतिभागियों को तीन-तीन हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुंबई से आए गायक ईशान दत्ता ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाया। ईशान दत्ता को कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। उन्होंने फिल्म मोहब्बतें की गीत ‘ऐसा करते हैं क्यों…ये हम नहीं जानते..से शुरूआत की। वहीं, रविवार को यानी आज बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अभिजीत भट्टाचार्य की मनमोहक प्रस्तुति होगी।
टाटा स्टील के अधिकारियों ने भी झुमाया
कार्यक्रम में टाटा स्टील यूआइएसएल के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, सरायकेला-खरसावां के एडीएम सुबोध कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया। जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया। वहीं, शनिवार को लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। Saregama कार्निवाल में बच्चों के लिए झूला भी लगाया गया है। वहीं, देश के विभिन्न राज्यों में पसंद की जाने वाली लजीज व्यंजन के स्टाल भी लगाए गए हैं।
READ ALSO: