Home » Jamshedpur News : 1.96 करोड़ से चमकेगा मानगो इलाका, सड़कें व सुंदरीकरण की योजनाएं धरातल पर उतरीं

Jamshedpur News : 1.96 करोड़ से चमकेगा मानगो इलाका, सड़कें व सुंदरीकरण की योजनाएं धरातल पर उतरीं

1 करोड़ 55 लाख से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन, 41 लाख से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को विकास कार्यों की सौगात दी। डिमना चौक के समीप आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 1,55,13,020 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और 41,39,206 रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस तरह कुल 1 करोड़ 96 लाख 52 हजार 226 रुपये की योजनाएं जनता को समर्पित की गईं।

विधायक निधि से होने वाले इन कार्यों में सड़कों, नालियों, पेवर्स ब्लॉक पथ, प्रवेश द्वार, डीप बोरिंग, सामुदायिक उपयोग की सुविधाएं और मंदिर व छठ घाट के सौंदर्यीकरण जैसे विकास कार्य शामिल हैं। उद्घाटन की गई योजनाएं1.55 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं में मानगो, शंकोसाई, कुंदर बस्ती, बालीगुमा, जाकिरनगर, आदर्श नगर, ओल्ड पुरूलिया रोड समेत कई इलाकों में सड़कों, नालियों, पेवर्स ब्लॉक पथ और प्रवेश द्वार का निर्माण हुआ। सरयू राय ने जमशेदपुर में 1 करोड़ 96 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

साथ ही उलीडीह थाना परिसर में बड़े शौचालय का मरम्मतीकरण और सौंदर्यीकरण भी शामिल है।शिलान्यास की गई योजनाएं41 लाख रुपये से अधिक की योजनाओं में डिमना रोड, उलीडीह, गौड़ बस्ती, हिल व्यू कॉलोनी, कालिका नगर और श्यामनगर में सड़क, नाली, कलवर्ट, डीप बोरिंग और प्लेटफॉर्म निर्माण के कार्य शामिल हैं।कार्यक्रम में मौजूद रहेइस मौके पर सहायक अभियंता मयंक कुमार, कनीय अभियंता सुबोध कुमार और महेश कुमार के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles