जमशेदपुर: जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में हुए सौरभ शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को उलीडीह में कुंवर सिंह रोड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सौरभ शर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान हुई।
कौन हैं आरोपी?
शनिवार को एसएसपी ऑफिस में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उलीडीह क्लब रोड का रहने वाला विक्की सिंह उर्फ अप्पा राव और न्यू उलीडीह क्लब रोड निवासी सूरज बांडरा शामिल हैं। इनके पास से खून से सनी बीयर की बोतल का धारदार टुकड़ा हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद किए गए हैं।
हत्या की वजह क्या थी?
पुलिस की जांच में पता चला कि पैसों के लेनदेन के बंटवारे को लेकर यह हत्या की गई थी। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई
जारी पुलिस ने हत्या के पीछे की पूरी साजिश को उजागर कर दिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। आने वाले दिनों में पुलिस इस मामले में और भी खुलासे कर सकती है।
Read also – Jamshedpur News: पत्नी ने जेवरात रख दिए थे गिरवी, पति के पूछने पर गढ़ दी थी चोरी की कहानी