Home » जिले के 18 उवि काे मिला 1 कराेड़ 12 लाख रुपए का अनुदान, शिक्षकाें व कर्मचारियाें काे मिल सकेगा वेतन

जिले के 18 उवि काे मिला 1 कराेड़ 12 लाख रुपए का अनुदान, शिक्षकाें व कर्मचारियाें काे मिल सकेगा वेतन

by The Photon News Desk
School Grants 1.12 Cr
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर‎/School Grants : राज्य सस्कार द्वारा स्थापना अनुमति प्राप्त/प्रस्वीकृत स्थायी प्रस्वीकृत माध्यमिक विद्यालय हेतु प्राप्त अनुदान आवंटन काे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने स्कूलाें काे भेज दिया है। विभाग की ओर से जिले के 18 विद्यालयाें काे 1 कराेड़ 12 लाख 12800 रुपए की राशि जारी की गयी है।

इसके साथ ही विभाग ने जारी पत्र में कहा गया है कि झारखंड राज्य वित्त रहित शैक्षणिक सस्थान (अनुदान) अधिनियम, 2004 की धारा-6 में विभागीय सचिव की अध्यक्षता में यथा प्रावधानित अनुदान समिति की संपन्न बैठक की कार्यवाही में लिये गये निर्णयानुसार आवंटित राशि का 73% ही भुगतान किया जा सकता है। ऐसे में उक्त आदेश के आलोक में इस शर्त के साथ भुगतान आदेश दिया जाता है कि विद्यालयों द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेज तथा आंकड़ों में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो एक मुश्त राशि की वसूली के साथ कठोर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

School Grants :जिले काे 117922600 रुपए मिला है आवंटन

अगर पूर्वी सिंहभूम जिले काे इस मद में मिली राशि की बात करें ताे प्रभारी सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड द्वारा 17922600/- (एक करोड़ उन्यासी लाख बाईस हजार छ सौ) रूपए मात्र वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसमें से अभी 73 प्रतिशत राशि दी गयी है।

राशि मिलने में देरी पर शिक्षक संघाें ने की थी शिकायत:

मालूम हाे कि वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने‎ पिछले सप्ताह सीएम और मुख्य‎ सचिव के नाम से ज्ञापन सौंपा था। इसमें कहा गया था कि कमीशन के लिए अधिकारी उनकी अनुदान राशि राेक रहे हैं। इसके साथ ही संघ ने मांग करते हुए कहा था कि पुरानी व्यवस्था‎ लागू करने या शिक्षकों के खाते में‎ अनुदान राशि भेजने से राशि लैप्स‎ नहीं होगी। शिक्षकों ने कहा-वर्ष में‎ एक बार वित्त रहित संस्थाओं को‎ अनुदान मिलता है। लेकिन अधिकारियाें की वजह से राज्य के तीन जिलाें में धनबाद, सरायकेला खरसावां व खूंटी में राशि‎ लैप्स हाे गयी है।

किन स्कूलाें काे कितना मिला राशि:

हाईस्कूल गितिलता: 700800
मुक्तेश्वर धाम हाईस्कूल हरिना: 525600
सरडीहा अदिवासी हाईस्कूल: 525600
सरस्वती शिशुमंदिर उवि बहरागाेड़ा: 525600 भबनी देवी उवि बनकाटी: 525600 आदिवासी उवि बेनागारिया: 525600
ज्यामिनीकांत महताे उवि: 700800
पल्ली मंगल हाईस्कूल शांतिपुर: 700800 दक्षिणशोल आदिवासी उवि: 525600 सीडीएन उवि पंचांदाे: 525600 आदिवासी उवि पुरनापानी: 525600 वीणापानी उवि धानचटानी: 525600
पब्लिक वेलफेयर उर्दू उवि: 525600
जेडी हाईस्कूल मुसाबनी: 1051200 गुहीपाल उड़िया उवि: 525600
बीडीएसएल: एसवीएम उवि मुसाबनी: 700800
नेताजी सुभाष उवि कालिकापुर पाेटका: 1051200 बीएसएसपी विद्या मंदिर हिंदी मीडियम उवि बाराजुड़ी: 525600

READ ALSO : कल मनाई जाएगी पूरे देश में ईद, जानिए इस पर्व के बारे में, बाजारों में दिखी रौनक

Related Articles