घाटशिला : घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा के त्योहार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र द्वारा सोमवार की दोपहर दाहीगोड़ एवं कालेज रोड का भ्रमण किया गया। इसके बाद एसडीओ ने तीन दिनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है।
इस संबंध में एसडीओ सुनील चंद्र ने बताया कि संस्कृति सांसद दुर्गा पूजा पंडाल के समीप पूजा के दौरान शाम को सड़क पूरी तरह जाम हो जाती है। इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए दो सड़कों को वनवे किया गया है। उन्होंने बताया कि मऊभंडार से आने वाले चार पहिया वाहन दहीगोड़ा सर्कस मैदान में पार्किंग कर एक साथ चार पूजा पंडाल पैदल घूम सकते हैं। यह वाहन वापस मऊभंडार चार बत्ती से फुलपाल की ओर निकल जाएंगे। इसके लिए सर्कस मैदान के पास बैरिकेडिंग की गई है।
इसके अलावा, घाटशिला से मऊभंडार की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन की पार्किंग गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे विशाल मेगा मार्ट के पास होगी। पूजा घूमने के बाद लोग वाहन लेकर वापस कॉलेज रोड होते हुए हाईवे पकड़कर कासीदा जाएंगे। हाईवे की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहनों की घाटशिला कॉलेज परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था सोमवार की संध्या 5 बजे से शुरू हो जाएगी।
सभी बैरिकेडिंग पर पुलिस जवान तथा दंडाधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस व्यवस्था का पालन करते हुए प्रशासन तथा दर्शनार्थियों को मदद करने में सहयोग करें।
Read Also: Ghatshila By-Election : घाटशिला उपचुनाव : निर्वाचन सूची का किया गया प्रकाशन, 5171 नए मतदाता जुड़े