बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ शनिवार सुबह इंद्रावती नदी क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में हुई। पुलिस अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों की एक टीम को नक्सल विरोधी अभियान के तहत रवाना किया गया।
ऐसे हुई मुठभेड़
सुबह करीब 9 बजे, इंद्रावती क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ। इस दौरान दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई। कार्रवाई में दो नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
गोलीबारी अब भी जारी, इलाके में सर्च ऑपरेशन
अधिकारियों के अनुसार, इंद्रावती जंगल में रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सघन खोजी अभियान जारी है, ताकि अन्य नक्सलियों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।
क्या है इंद्रावती क्षेत्र की अहमियत
इंद्रावती नदी क्षेत्र बीजापुर जिले का एक अत्यंत संवेदनशील और नक्सल गतिविधियों से प्रभावित इलाका है। घने जंगलों और दुर्गम भूभाग के कारण यह नक्सलियों की छिपने की पसंदीदा जगहों में से एक है। यही कारण है कि सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।