नई दिल्ली : पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) द्वारा जारी जांच के बीच सीमा के वकील एपी सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सीमा ने सनातन धर्म अपना लिया है और ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा से विवाह कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीमा का 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से कोई लेना-देना नहीं है।
सीमा हैदर की भारत में एंट्री और प्रेम कहानी
सीमा हैदर ने मई 2023 में पाकिस्तान के कराची स्थित अपने घर को छोड़ दिया था। वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गई थी। जुलाई 2023 में जब वह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा क्षेत्र में सचिन मीणा के साथ रह रही थी, तब सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ा था।
वकील के अनुसार, सीमा और सचिन की मुलाकात साल 2019 में ऑनलाइन गेम के माध्यम से हुई थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और आखिरकार उन्होंने विवाह कर लिया।
भारत में बेटी को दिया जन्म, वकील की भावनात्मक अपील
एपी सिंह ने बताया कि सीमा हैदर ने भारत में एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसका नाम भारती मीणा रखा गया है। वकील ने यह भी कहा कि सीमा की एक बेटी बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने सरकार और जनता से इस संवेदनशील समय में सीमा के प्रति सहानुभूति बरतने की अपील की।
‘सीमा हैदर का कोई आतंकी संबंध नहीं’
पहलगाम हमले को लेकर पूछे गए सवालों पर वकील ने स्पष्ट किया कि सीमा का किसी भी आतंकी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि सीमा की जांच उत्तर प्रदेश एटीएस और अन्य एजेंसियों द्वारा की जा रही है और सभी जरूरी दस्तावेज जांच एजेंसियों को सौंपे जा चुके हैं।
सनातन धर्म अपनाने की कानूनी प्रक्रिया पूरी
वकील एपी सिंह ने कहा कि सीमा ने सनातन धर्म अपनाने की सभी विधियां और धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन किया है। उन्होंने इसे पूरी तरह कानूनी और धार्मिक रूप से वैध बताया।
सीमा हैदर का भावुक वीडियो संदेश
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानियों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी थीं और अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया गया था। इसके बाद सीमा हैदर को देश से निकाले जाने का डर सताने लगा।
सीमा ने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारत में रहने की इजाजत मांगी। उसने वीडियो में कहा…’मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं। मैं भारत में रहना चाहती हूं। मोदी जी और योगी जी से निवेदन है कि मुझे भारत में रहने दिया जाए। मैं अब उनकी शरण में हूं’।

 
														
