Home » MURDER IN RANCHI : रांची में दो शव मिलने से सनसनी, आपसी विवाद में हत्या की आशंका

MURDER IN RANCHI : रांची में दो शव मिलने से सनसनी, आपसी विवाद में हत्या की आशंका

by Vivek Sharma
Murders in Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: होली के दौरान रांची में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। वहीं आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। यह घटना चुटिया और कोतवाली थाना क्षेत्र में हुईं। दोनों ही हत्याओं में पत्थर से कूच कर युवकों की जान ली गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

बनास तालाब की सीढ़ी पर था शव

पहली घटना चुटिया थाना क्षेत्र के बहु बाजार के पास स्थित बनास तालाब के सीढ़ी के पास की है, जहां एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। इस शव की सूचना मिलने के बाद चुटिया थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हत्यारे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

किशोरगंज चौक के पास मिला दूसरा शव

दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के पास की है। यहां एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या की गई। इस घटना से इलाके में तनाव बढ़ गया है और पुलिस दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये हत्याएं व्यक्तिगत रंजिश या फिर आपसी विवाद का परिणाम हो सकती हैं। हालांकि इस पर जांच जारी है। दोनों घटनाओं के बाद रांची में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। पुलिस ने जनता से किसी भी प्रकार की जानकारी देने की अपील की है।

Read Also- BJP Leader Murder : होली की रात भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट

Related Articles