नई दिल्ली : वसंत कुंज एनक्लेव में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। व्यवसायी कपिल चौहान के घर से करीब 20-22 लाख रुपये नकद और 1.25 से 1.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी होने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, उनकी बहन पूजा चौहान और केयरटेकर कनाराम गुर्जर को नशीला पदार्थ देकर यह वारदात अंजाम दी गई। इस मामले में उनकी हाउस मेड भागीरथी बोहरा उर्फ भावना और उसके साथियों पर शक है, जो घटना के बाद से फरार है।
कपिल चौहान ने पुलिस को बताया कि 11 अप्रैल को सुबह उनकी सफाईकर्मी मोना ने दरवाजा नहीं खुलने पर उनकी पत्नी को सूचना दी। जांच में पता चला कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था, किचन का दरवाजा खुला था, और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब था। पूजा और कनाराम को बेसुध हालत में पाया गया, जिनका मेडिकल करवाया गया। डॉक्टरों ने नशीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि की।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर वसंत कुंज साउथ थाने में मामला दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच, फोरेंसिक टीम और एटीएस ने मौके से सबूत जमा किए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की तलाश में जुटी है। कपिल ने जल्द से जल्द सामान बरामद करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Read also – Bihar Crimes: पश्चिम चंपारण में 15 वर्षीय छात्र के अपहरण से सनसनी, मांगी 10 लाख की फिरौती

