Home » Seraikela Crime : कपाली में युवक ने दोस्त को चाकू मारा, घायल को अस्पताल से जबरन उठा ले जाने की कोशिश

Seraikela Crime : कपाली में युवक ने दोस्त को चाकू मारा, घायल को अस्पताल से जबरन उठा ले जाने की कोशिश

Jharkhand News Hindi: आरोपी का बड़ा भाई अपने साथियों के साथ अस्पताल में किया हंगामा, घायल इरशाद को जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया

by Mujtaba Haider Rizvi
Seraikela Crime friend stabbed his own friend Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Seraikela (Jharkhand) : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र के ताजनगर में एक बड़ी घटना सामने आई, जहां एक दोस्त ने अपने ही साथी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए एमजीएम (MGM Hospital) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, ताजनगर निवासी मोहम्मद इरशाद अपने रोज के काम से लौटने के बाद कबड्डी खेलने गया था। उसी दौरान, उसका दोस्त फैजान खान वहां आया। फैजान नशे की हालत में था। वहां आते ही इरशाद को जान से मारने की धमकी देने लगा। बातचीत के दौरान फैजान ने अपनी कमर से अचानक चाकू निकाला और इरशाद पर हमला कर दिया। हमले में इरशाद गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया।

अस्पताल से जबरन ले जाने का प्रयास

वहीं, इरशाद का इलाज चल ही रहा था कि आरोपी फैजान खान का बड़ा भाई अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंच गया। उसने अस्पताल में हंगामा करते हुए घायल इरशाद को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। यह जानकारी मिलते ही इरशाद के परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे और उसे दोबारा भर्ती कराया।

घर पहुंच गए थे आरोपी

इरशाद की मां ताएरा खातून ने बताया कि अस्पताल आने से पहले फैजान और उसके साथी उनके घर भी पहुंचे थे। वे इरशाद के बारे में पूछताछ कर रहे थे। फिलहाल, गंभीर रूप से घायल इरशाद का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने आरोपी फैजान खान के खिलाफ कपाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also: Baharagora Road Accident : बहरागोड़ा ओवर ब्रिज पर भीषण टक्कर: बस और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के पति-पत्नी और 5 वर्षीय पुत्र गंभीर घायल, बेहतर इलाज के लिए रेफर

Related Articles

Leave a Comment