Seraikela : सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी। घटना मुरमूडीह माझी टोला में सोमवार की सुबह करीब 2 बजे हुई, जब सीताराम मार्डी ने अपनी पत्नी फुलमनी मार्डी की हत्या कर दी।
घटना के पीछे का कारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीताराम मार्डी की दिमागी हालत ठीक नहीं है, जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया। फुलमनी मार्डी का मायके पश्चिम बंगाल के डेबरो थाना क्षेत्र में पड़ता है और घटना की सूचना मायके वालों को दे दी गई है।
पुलिस जांच में जुटी
राजनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।


