Home » सरायकेला पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने को तैयार, सीपीडीडब्ल्यू की शुरुआत

सरायकेला पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने को तैयार, सीपीडीडब्ल्यू की शुरुआत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

11 तरह के अपराध के लिए 1919 अपराधियों की बनाई लिस्ट 

जिले के 35 ऑफिसर करेंगे इन अपराधियों की मॉनिटरिंग

सरायकेला : Seraikela Police Ready  Crack Down criminals : सरायकेला–खरसावां पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है। अब घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ज्यादा भाग नहीं पाएंगे। इसके लिए सरायकेला–खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने जिले में सीपीडीडब्ल्यू (अपराध निवारण एवं उद्भेदन विंग) की शुरुआत की है।

जिले के हर थाने के अपराधियों की एक प्रोफाइल तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके परिजनों का डाटा भी पुलिस तैयार कर रही है। एसपी ने कहा कि इस नए प्रयोग से अपराधियों को पकड़ने और उन पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलेगी। इसके लिए 11 तरह के अपराध के लिए कुल 1919 अपराधियों की एक लिस्ट भी तैयार कर ली गई है।

बुधवार को एसपी मुकेश लुणायत ने बैठक की, जिसमें बताया कि 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2024 तक लगभग 1919 अपराधियों की सूची तैयार कर ली गई है। इसमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, रंगदारी, हत्या, डकैती, लूट, छिनतई, चोरी, सेंधमारी, वाहन चोरी और उत्पाद अधिनियम की अलग अलग लिस्ट तैयार की गई है। अपराधियों की प्रोफाइल तैयार करने के बाद उससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को उसके प्रोफाइल में जोड़ा जाएगा, ताकि अगर अपराधी किसी कांड को अंजाम देने के बाद फरार होता है तो उसे ट्रेस करने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी।

Seraikela Police Ready  Crack Down criminals : इस तरह से विंग करेगी काम

एसपी ने बताया कि हर थाना क्षेत्रों में अपराधियों की लिस्ट तैयार कर पुस्तिका को तैयार किया गया है, जिसमे सरायकेला जिला समेत दूसरे जिले और दूसरे राज्य के अपराधियों के नाम को शामिल किया गया है, जिन्होंने थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में हर थाना में एक पुलिस कर्मी को तैनात किया गया है जो लिस्ट में शामिल अपराधियों का भौतिक सत्यापन करेगा। उनके द्वारा सीधे इस विंग को मॉनिटर किया जाएगा और समय समय पर निर्देश दिए जाएंगे। इस प्रकार अगर लिस्ट में मौजूद कोई अपराधी कहीं अपराध करता है तो उसे पकड़ने में आसानी होगी।

Seraikela Police Ready  Crack Down criminals : बेलर का डिटेल बनाने का काम शुरू

अपराधियों की जमानत में कौन कौन से लोग बेलर की भूमिका निभा रहे हैं, इसकी सूची तैयार करने का आदेश एसपी ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को दिया है। एसपी ने बताया कि अपराधियों के लिए जो बेलर के रूप में सामने आ रहे हैं, उनकी सूची भी तैयार कर उनके बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी। कौन बेलर सही है और कौन गलत, इसकी जांच भी करना जरूरी है।

Seraikela Police Ready  Crack Down criminals : एक्टिव अपराधियों की जमानत होगी रद्द

आम तौर पर बेलर मिल जाने के कारण अपराधी फौरन जेल से बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में जमानत पर घूम रहे सक्रिय अपराधियों का बेल कैंसल करने को लेकर भी योजना बना कर पुलिस काम करेगी। उन्होंने बताया कि जमानत पर रह कर जो अपराधी सक्रिय हैं, उन पर भी लगाम लगाया जाएगा। इसको लेकर सीसीए लगाने की अनुशंसा की जाएगी। अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया जाएगा।

Related Articles