Home » Bijnor Road Accident :  भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत

Bijnor Road Accident :  भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, सीएम ने जताया शोक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दूल्हा और दुल्हन सहित एक ही परिवार के छह लोग और ऑटो चालक की मौत हो गई। यह दुर्घटना शुक्रवार रात को हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाई-वे पर धामपुर के दुर्गा विहार बाईपास पर हुई, जब एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

कैसे हुआ हादसा

हादसा उस वक्त हुआ जब धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तीबड़ी के 65 वर्षीय खुर्शीद अहमद अपने बेटे विशाल, बहन के बेटे मुमताज, उसकी पत्नी रूबी और बेटी बुशरा के साथ झारखंड से बिजनौर लौट रहे थे। वे पांच दिन पहले झारखंड के मधेपुरा जिले में विशाल का निकाह करने गए थे और वहां से ट्रेन से मुरादाबाद पहुंचे थे। मुरादाबाद पहुंचने के बाद, रात के समय वहां से कोई वाहन न मिलने के कारण उन्होंने मुरादाबाद के कासमपुर निवासी अजब सिंह का ऑटो किराए पर लिया। सभी लोग ऑटो में सवार होकर अपने घर तीबड़ी लौट रहे थे। ऑटो में सवार लोग जब हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित दुर्गा विहार बाईपास के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो और कार दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में खुर्शीद अहमद, उनका बेटा विशाल, बहु खुशी, साडू मुमताज, उसकी पत्नी रूबी और बेटी बुशरा की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो चालक अजब सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

कार चालक और अन्य घायलों की हालत

इस भयंकर टक्कर में क्रेटा कार चालक सुहेल और उसका साथी अमन भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि घायल आरोपित का उपचार चल रहा है और केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब हादसे की जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हादसे का कारण क्या था और क्या कार चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक और राहत कार्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने हादसे में घायल लोगों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से हादसे के स्थल पर राहत कार्यों में तेजी लाने की भी अपील की है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि घायलों को बेहतर उपचार मिले और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

प्रशासन का तत्काल एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एएसपी धर्म सिंह मार्छाल और एसडीएम धामपुर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जरूरी कदम उठाए और घायलों को शीघ्र इलाज प्रदान करने की कोशिश की। इसके साथ ही, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और हादसे की सही वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

Read Also- Special operation against Naxalites : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली ढेर

Related Articles