Home » Asia Cup 2023 : भारत-पाक मैच में बारिश का साया? जानें क्या है कोलंबो से अपडेट

Asia Cup 2023 : भारत-पाक मैच में बारिश का साया? जानें क्या है कोलंबो से अपडेट

by Rakesh Pandey
 भारत-पाक मैच में बारिश का साया
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क। Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में आज रविवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं। इस बार दोनों के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले हुए ग्रुप स्टेज के मैच में बारिश ने खलल पैदा की थी और मुकाबला रद्द हो गया था। इस बार दोनों टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में एक दूसरे के आमने-सामने उतरेंगी। इससे पहले दोनों के बीच पल्लेकल में मैच हुआ था. हालांकि इस बार भी बारिश खेल खराब कर सकती है।

 भारत-पाक मैच में बारिश का साया / जानें, क्या कहता है कोलंबो का मौसम?

वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में 80-90 प्रतिशत तक भारी बारिश की संभावना है। सुबह के वक़्त 100 प्रतिशत यानी बारिश होना करीब-करीब तय है। बारिश के साथ-साथ थंडर स्टॉर्म की भी संभावना है। दिन आगे बढ़ने के साथ बारिश कम होने के चांस हैं, लेकिन मैच के वक़्त फिर करीब 80 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। मैच शुरू होने के वक़्त करीब 15-20 किमी प्रति घंट की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। वहीं आर्द्रता 90 प्रतिशत के आसपास होगी. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि एक बार फिर फैंस के हाथ निराशा लग सकती है।

तय हुए रिजर्व डे पर भी भारी बारिश की आशंका

बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से कहा गया है कि भारत-पाक के बीच होने वाले मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। एसीसी के मुताबिक, अगर तय दिन में बारिश आती है, तो रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां से पिछले दिन रोका गया था। हालांकि रिजर्व डे पर भी थंडर स्टॉर्म के साथ करीब 80-90 बारिश की आशंका जताई जा रही है।

केवल भारत-पाक मैच के लिए रखा गया रिजर्व डे

बता दें कि एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारत-पाक इकलौता ऐसा मैच है, जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। रिजर्व डे अगले दिन यानी सोमवार (11 सितंबर) को होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैंस इस बार भारत-पाक मैच का लुत्फ उठा पाते हैं या नहीं।

READ ALSO : बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका ने एकदिवसीय में लगातार 13वीं जीत दर्ज की

Related Articles