नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहबाद डेयरी हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी रहमान खान उर्फ जुबेर (24) को लगभग 12 महीनों की तलाश के बाद हरदोई, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्याकांड 30 जून 2024 को हुआ था, जिसमें सनी (28) की चाकू मारकर और बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई थी।
डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि 30 जून 2024 को रात करीब 10:15 बजे सनी को उसके रिश्तेदारों ने रोहिणी के बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सनी के शरीर पर निजी अंगों और अन्य हिस्सों पर चाकू के घाव थे। जांच में पता चला कि सनी का अजय उर्फ मोदी के साथ पुराना विवाद था। अजय और उसके साथियों, जिसमें जुबेर भी शामिल था, ने सनी की बेरहमी से पिटाई की और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
क्राइम ब्रांच की एनआर-2 टीम ने इस मामले की जांच शुरू की। गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर पता चला कि जुबेर हरदोई में छिपा है। टीम ने शाहजहांपुर रोड, नेक्सर कॉलोनी मार्ग के पास जाल बिछाकर उसे धर दबोचा। पूछताछ में जुबेर ने हत्या में अपनी और अजय उर्फ मोदी सहित अन्य साथियों की संलिप्तता कबूल की।