Chaibada (Jharkhand) : जल, जंगल, जमीन के आंदोलन के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद देवेंद्र माझी को मंगलवार को उनके बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित सांसद जोबा मांझी के आवासीय परिसर में बने समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में उनके समर्थक, परिजन और स्थानीय नेता शामिल हुए। इस अवसर पर, शहीद की पत्नी सह सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी और उनके पुत्र सह मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देवेंद्र माझी की समाधि पर श्रद्धासुमन चढ़ाए और उनके आदर्शों को याद किया।

आदिवासी अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सांसद जोबा मांझी और विधायक जगत माझी ने संयुक्त रूप से कहा कि देवेंद्र माझी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सांसद जोबा मांझी ने कहा, “उनके जीवन का उद्देश्य आदिवासी अधिकारों के लिए लड़ना था। हम सभी को उनके सपनों को पूरा करने और आदिवासी अधिकारों की इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।”

शहीद देवेंद्र माझी का संघर्ष हमारी प्रेरणा : विधायक जगत माझी
विधायक जगत माझी ने कहा कि उनका संघर्ष हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे देवेंद्र माझी के जीवन और उनके द्वारा छेड़े गए आदिवासी अधिकारों की लड़ाई पर चर्चा करें और उनके आदर्शों पर चलने का दृढ़ संकल्प लें। इस दौरान उदय मांझी, प्रदीप अग्रवाल, लखीराम हेम्ब्रम, टीपी सोरेन, दीपक माझी, कालीपद सोरेन, जगदीश नारायण चौबे, रामजीत हांसदा, संतोष मिश्रा, अजय नायक, दिनेश जेना समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि
समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, सांसद जोबा मांझी और विधायक जगत माझी समर्थकों के साथ गोइलकेरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए। लोगों ने एक बार फिर एकजुट होकर आदिवासी अधिकारों की लड़ाई को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।