धनबाद : Shaheed Nirmal Mahato Medical Colleges and Hospital : सेंट्रल कोटा से पांच नामांकन होने के बाद अब धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में स्टेट कोटा का नामांकन शुरू हो गया है। यह नामांकन पहले राउंड की काउंसलिंग के तहत लिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार आज ही लगभग 15 मेडिकल स्टूडेंट के नामांकन हो जाने की उम्मीद है। पहले राउंड की काउंसलिंग में स्टेट कोटा का नामांकन 30 अगस्त से 5 सितंबर तक किया जाना है।
Shaheed Nirmal Mahato Medical Colleges and Hospital : पहली काउंसलिंग के पहले दिन एक भी नामांकन नहीं
पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू होने के बाद पहले दिन यानि 30 अगस्त शुक्रवार को एक भी नामांकन नहीं लिया जा सका। बताया जाता है कि अपना नामांकन कराने के लिए कई छात्र मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। उनके दस्तावेजों की जांच भी की गई लेकिन जांच में दस्तावेजों को अपूर्ण पाए जाने के कारण नामांकन नहीं लिया जा सका। आज शनिवार को मेडिकल कॉलेज के एडमिशन सेल की ओर से नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नामांकन सेल के प्रमुख डॉक्टर गणेश कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुत किए जा रहे विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराने के बाद नामांकन किया जा रहा है।
Shaheed Nirmal Mahato Medical Colleges and Hospital : 100 एमबीबीएस सीटों पर हो रहा है नामांकन
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 100 सीटों पर नामांकन लिया जाना है। सेंट्रल कोटा (नीट) के तहत 15 प्रतिशत सीटों को आरक्षित रखा गया है। इस सेंट्रल कोटा के तहत अबतक पांच विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है। हालांकि अभी और नामांकन होने बाकी हैं। इस मेडिकल कॉलेज में 83 एमबीबीएस की सीट स्टेट कोटा के लिए आरक्षित रखी गई हैं। इनमें दो सीट केंद्र की ओर से नॉमिनेट है जबकि पांच प्रतिशत सीटें दिव्यांग कोटे के तहत आरक्षित रखी गई हैं।