Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में शहीदी नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा और गतका प्रदर्शन के साथ होगा स्वागत

Jamshedpur News : जमशेदपुर में शहीदी नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा और गतका प्रदर्शन के साथ होगा स्वागत

Shaheedi Nagar Kirtan : आयोजन की प्रमुख विशेषता गतका प्रदर्शन होगा। गतका दल के कुशल सिख युवा और बच्चे पारंपरिक हथियारों जैसे तलवार, भाला और ढाल के साथ अद्भुत करतब दिखाकर संगत का मन मोह लेंगे।

by Mujtaba Haider Rizvi
Shaheedi Nagar Kirtan welcomed in Jamshedpur with flower shower and traditional Gatka performance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : सिखों के नौवें गुरु, धर्म और मानवता के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहादत को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन (Shaheedi Nagar Kirtan) का स्वागत 26 अगस्त को मानगो में किया जाएगा। श्री गुरु सिंह सभा, मानगो कमिटी इस अवसर पर विशेष तैयारियों में जुटी हुई है। नगर कीर्तन का स्वागत मानगो चौक पर पुष्पवर्षा और सिख मार्शल आर्ट गतका के अद्भुत प्रदर्शन के साथ किया जाएगा।

श्री गुरु सिंह सभा, मानगो कमिटी और साध संगत पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरु जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कमिटी के महामंत्री जसवंत सिंह जस्सू और सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन के स्वागत को लेकर संगत द्वारा पूरे भक्ति भाव से पुष्पवर्षा की जाएगी, जिससे यह आयोजन और भी आकर्षक होगा।

आयोजन (Shaheedi Nagar Kirtan) की प्रमुख विशेषता गतका प्रदर्शन होगा। गतका दल के कुशल सिख युवा और बच्चे पारंपरिक हथियारों जैसे तलवार, भाला और ढाल के साथ अद्भुत करतब दिखाकर संगत का मन मोह लेंगे। जसवंत सिंह जस्सू ने संगत से इस पवित्र अवसर पर बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उनकी शहादत सभी को सत्य, न्याय और बलिदान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।

श्री गुरु सिंह सभा, मानगो कमिटी ने सभी समुदायों के लोगों को शहीदी नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यह आयोजन न केवल गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को याद करने का अवसर है, बल्कि समाज को उनके बताए मार्ग पर चलने की सीख भी देता है।

Read Also: Jamshedpur suicide : जमशेदपुर के टेल्को में पारिवारिक कलह से तंग ऑटो चालक ने की खुदकुशी

Related Articles

Leave a Comment