Home » Shefali Jariwala death : ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की आयु में निधन, कार्डियक अरेस्ट बना वजह

Shefali Jariwala death : ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की आयु में निधन, कार्डियक अरेस्ट बना वजह

by Rakesh Pandey
Shefali Jariwala death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला, जिन्हें उनके हिट गाने ‘कांटा लगा’ से पहचान मिली थी, का 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट को उनके निधन की वजह बताया जा रहा है।

देर रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया

कई मीडिया रिपोर्ट्स और विरल भयानी की इंस्टाग्राम पोस्ट में शेफाली जरीवाला के निधन की पुष्टि की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेफाली मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में अपने घर पर थीं जब गुरुवार रात लगभग 11 बजे उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी, तुरंत उन्हें पास के बेलेव्यू मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ले गए। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मेकअप आर्टिस्ट ने की निधन की पुष्टि, परिवार का आधिकारिक बयान प्रतीक्षित

शेफाली जरीवाला के निधन की खबर उनके मेकअप आर्टिस्ट ने की है। उन्होंने रोते हुए बताया कि शेफाली का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। हालांकि, शेफाली के परिवार की ओर से अभी तक इस दुखद खबर पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

अस्पताल सूत्रों ने मौत की पुष्टि की, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

वायरल भयानी ने विक्की ललवानी की पोस्ट का हवाला देते हुए बताया कि पराग त्यागी और तीन अन्य लोग शेफाली को बेलेव्यू मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल के स्टाफ ने इस बात की पुष्टि की है कि शेफाली की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। इस अस्पताल के डॉ. लूला ने मरीज की जानकारी देने से इनकार करते हुए खबर का खंडन नहीं किया। वहीं, इसी अस्पताल के डॉ. सुशांत ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।

‘बिग बॉस 13’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी आई थीं नजर शेफाली

शेफाली जरीवाला को मुख्य रूप से 2002 में आए उनके सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से पहचान मिली थी, जिसके बाद उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा। उन्होंने अक्षय कुमार और सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी अभिनय किया था। हाल के वर्षों में, शेफाली ने चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की। इसके अलावा, वह ‘नच बलिए’ जैसे कई अन्य रियलिटी शो में भी अपने डांस कौशल का प्रदर्शन कर चुकी थीं। उनके निधन की खबर से उनके प्रशंसक और पूरी इंडस्ट्री सदमे में है।

पति पराग त्यागी का भावुक वीडियो वायरल

शेफाली जरीवाला के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके पति पराग त्यागी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक गाड़ी में बैठे बेहद दुखी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स शेफाली के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि THE PHOTON NEWS इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Read Also- Jacqueline Fernandez : सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन को प्रेम पत्र: लाल परी के लिए टेस्ला साइबरट्रक का तोहफा

Related Articles