Jamshedpur News : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की दुखद सूचना के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। शिबू सोरेन का निधन सोमवार की सुबह दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुआ। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन के बाद झारखंड सरकार ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है, जो 4 अगस्त से 6 अगस्त तक रहेगा।
झारखंड सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, 4 और 5 अगस्त 2025 को राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। इसी क्रम में कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा और इसके अधीनस्थ सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय भी दो दिनों के लिए बंद रहेंगे।
इस दौरान 05 अगस्त को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ परशुराम सियाल ने इसकी पुष्टि की है।
- शिबू सोरेन का निधन सोमवार 4 अगस्त को नई दिल्ली में
- झारखंड सरकार ने 4 से 6 अगस्त तक राजकीय शोक घोषित किया
- 4 व 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद
- कोल्हान विश्वविद्यालय और कॉलेज भी दो दिन रहेंगे बंद
- 5 अगस्त की परीक्षा स्थगित, नई तिथि जल्द घोषित होगी