Ranchi News : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर राज्य सरकार ने सोमवार को तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। यह शोक 4 अगस्त से 6 अगस्त तक पूरे राज्य में मनाया जाएगा। इस अवधि में राज्य के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राजकीय शोक की अवधि के दौरान 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। यह निर्णय दिवंगत नेता के सम्मान में लिया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन सोमवार की सुबह दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में हुआ। इस दुखद समाचार के बाद राज्य भर में शोक की लहर है। मंत्रिमंडल सचिवालय के संयुक्त सचिव अखलेश कुमार सिन्हा द्वारा जारी अधिसूचना में सभी अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को उक्त निर्णय से अवगत कराया गया है। सरकार ने कार्मिक विभाग को निर्देशित किया है कि वह 4 और 5 अगस्त को सरकारी कार्यालयों की बंदी का अलग से आदेश जारी करे।