रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म (Shibu Soren Shraddha karma) को लेकर प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली है। 16 अगस्त को उनके पैतृक गांव नेमरा में होने वाले कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इसको देखते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था 9 IPS अधिकारियों और 40 DSP के हाथों में दी गयी है। यह इसलिए किया गया कि क्योंकि जिस दिन दाह संस्कार था, उस दिन भीड़ के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। फिर वह गलती नहीं दोहरायी जाए, इसलिए यह कदम उठाए गए हैं।
Shibu Soren Shraddha karma : सुरक्षा व्यवस्था की कमान वरिष्ठ अधिकारियों के हाथ
सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए तैनात किए गए अधिकारियों में डीआईजी (DIG) प्रियदर्शी आलोक और कमांडेंट किशोर कौशल जैसे कई वरिष्ठ नाम शामिल हैं। ये सभी अधिकारी 14 से 16 अगस्त तक नेमरा में रहेंगे और उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आईजी क्रांति कुमार गढ़देशी को रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा, रामगढ़ जिले में 12 से 17 अगस्त तक 40 अतिरिक्त डीएसपी को भी तैनात किया गया है ताकि भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था में कोई चूक न हो।
पिछली बार की अव्यवस्था से सबक
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का दाह संस्कार 5 अगस्त को हुआ था, उस दौरान लगभग 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिससे आम जनता, नेताओं और अधिकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी और वाहनों की पार्किंग की भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी। बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा और आजसू नेता सुदेश महतो जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी बाइक से घाट तक पहुंचना पड़ा था।
Shibu Soren Shraddha karma : लाखों की भीड़ जुटने की संभावना
इस बार श्राद्धकर्म में लाखों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। प्रशासन ने इस भीड़ को देखते हुए कड़ी सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की योजना बनाई है। उद्देश्य यही है कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्यक्रम सामान्य तरीके से संपन्न हो सकें। नेमरा में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं ताकि सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम में भाग ले सकें।