Jamshedpur : बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका और नेशनल अवार्ड विनर शिल्पा राव बुधवार देर शाम अपने गृह नगर जमशेदपुर पहुंचीं। इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ। बिष्टुपुर के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि उनकी सफलता रात-दिन की मेहनत और निरंतर होमवर्क का नतीजा है।
शिल्पा राव को फिल्म जवान के गाने ‘चलेया’ के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का सम्मान मिला है। अवार्ड मिलने के बाद वह रांची पहुंचीं, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इसे झारखंड के लिए गर्व का क्षण बताया और उनके साथ गुनगुनाया भी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिल्पा राव ने कहा कि उन्होंने हमेशा दिग्गज गायकों की रिकॉर्डिंग सुनकर सीखा और अब भी सीखने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि जब उन्हें चलेया गाना मिला, तो शुरुआत में यह कठिन लगा, मगर लगातार अभ्यास और मेहनत ने इसे आसान बना दिया।
शिल्पा राव का बचपन जमशेदपुर में बीता है। वह टेल्को की रहने वाली हैं। उनके पिता टाटा मोटर्स में कार्यरत थे। उन्होंने अपनी स्कूलिंग लोयोला स्कूल से पूरी की थी।
Read Also: Jamshedpur News : कदमा में जनकार्यों की निगरानी के लिए विधायक सरयू राय ने बनाई कमेटी