Home » मान गए शिंदे, फड़णवीस के साथ दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ

मान गए शिंदे, फड़णवीस के साथ दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ

अजित पवार ने कहा कि मैं तो कल शपथ लेने वाला हूं, लेकिन शिंदे का फैसला क्या होगा ये जानने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों के 12 दिनों बाद नए मुख्यमंत्री का चयन हो गया है। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फड़णवीस का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार, 5 दिसंबर को शाम 5 बजे होने वाला है। यह समारोह मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान देवेंद्र फड़णवीस मुख्यमंत्री पद की और एकनाथ शिंदे व अजित पवार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

मैं कल शपथ लूंगा, शिंदे का पता नहीं

इससे पहले एकनाथ शिंदे का कहना है कि मैं सरकार में रहूंगा या नहीं इसका फैसला आज शाम या रात तक होगा। शिंदे ने कहा कि मैं फडणवीस को बधाई देता हूं। मैं सरकार का हिस्सा बनूंगा या नहीं इसके बारे में शाम को बताऊंगा। इस पर अजित पवार ने कहा कि मैं तो कल शपथ लेने वाला हूं, लेकिन शिंदे का फैसला क्या होगा ये जानने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा।

शिंदे को मनाने में जुटे है फड़णवीस

मुख्यमंत्री के तौर पर फड़णवीस के नाम की घोषणा के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में फड़णवीस ने कहा कि उन्होंने शिंदे से सरकार में बने रहने की गुजारिश की है। हांला कि महायुति के तीनों नेता- देवेंद्र फड़णवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार, एक साथ राजभवन गए थे।

कई सभाओं का साक्षी रहा है आजाद मैदान

शपथ ग्रहण का भव्य समारोह का आयोजन मुंबई के प्रतिष्ठित आजाद मैदान होगा, जिसका ऐतिहासिक महत्व है। आजाद मैदान राजनीतिक नेताओं, गणमान्य व्यक्तियों और जनता की कई सभाओं का साक्षी रहा है। महाराष्ट्र की जनता नई सरकार के गठन की आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

कौन-कौन शामिल होगा शपथ ग्रहण समारोह में
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विपक्ष के नेताओं में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, बीजेपी के वरिष्ठ नेता, मुकेश अंबानी व अन्य बिजनेसमैन, कैलाश खेर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई स्पीरीचुअल लीडर व संतों के शामिल होने की खबर है।

Related Articles