शिवपुरी : जिले के फोरलेन हाईवे पर लुकवासा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाराष्ट्र की दो महिला डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य डॉक्टर घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब ये महिला डॉक्टरों का एक समूह तीर्थ यात्रा पर अयोध्या से उज्जैन जा रहा था।
बेकाबू होकर पुलिया से नीचे गिर गई कार
हादसा शिवपुरी-गुना फोरलेन हाईवे पर हुआ, जहां उनकी कार बेकाबू होकर पुलिया से नीचे गिर गई। कार चला रहे डॉ. अतुल आचार्य के मुताबिक, उनकी टीम महाराष्ट्र से 10 दिन पहले तीर्थ यात्रा पर निकली थी। अयोध्या दर्शन के बाद वे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया।
हादसे में डॉ. तन्वी आचार्य (50), जो डॉ. अतुल आचार्य की पत्नी थीं, का मौके पर ही निधन हो गया। वहीं, डॉ. नीलम पंडित (55), जो डॉ. सुबोध पंडित की पत्नी थीं, गंभीर हालत में अस्पताल ले जाई गईं, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। बाकी घायल डॉक्टरों में डॉ. उदय जोशी (64), डॉ. सुबोध पंडित (62), डॉ. अतुल आचार्य (55) और डॉ. सीमा जोशी (59) शामिल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके।
Read Also: Gorakhpur News: रात में एक साथ सोए बाप-बेटे की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी