Home » Muzaffarnagar Encounter : मुजफ्फरनगर में शार्प शूटर शाहरुख पठान एनकाउंटर में ढेर, STF को बड़ी सफलता

Muzaffarnagar Encounter : मुजफ्फरनगर में शार्प शूटर शाहरुख पठान एनकाउंटर में ढेर, STF को बड़ी सफलता

by Rakesh Pandey
UP -Encounter-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी शाहरुख पठान को मार गिराया गया। शाहरुख, कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा का खास शूटर था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Muzaffarnagar Encounter : कौन था शाहरुख पठान

शाहरुख, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। वह 2017 में हरिद्वार के कंबल व्यापारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था और कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। जेल से छूटने के बाद भी उसने गवाहों को धमकाना और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर अपराध किए।

पहले से दर्ज थे कई गंभीर केस

  • शाहरुख के खिलाफ हत्या, रंगदारी, साजिश और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे।
  • 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर उसने पुलिस हिरासत में ही आसिफ जायदा की हत्या कर दी थी।
  • जेल में रहते हुए उसका संपर्क संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग से हुआ।
  • 2016 में वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया था और फरारी के दौरान भी गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा।

Muzaffarnagar Encounter : फरारी के दौरान की दो बड़ी हत्याएं

  1. 2017 में व्यापारी गोल्डी की हत्या : यह हत्या संजीव जीवा के कहने पर की गई थी, लेकिन गलती से दूसरे व्यक्ति को निशाना बना लिया गया।
  2. गवाह के पिता यासीन की हत्या : यह हत्या आसिफ जायदा हत्याकांड के गवाह को डराने के लिए की गई थी। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने शाहरुख पर इनाम 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया था।

मुठभेड़ में क्या मिला

  • STF ने मुठभेड़ के बाद शाहरुख के पास से 30 बोर की विदेशी बरेटा पिस्टल।
  • 32 बोर की रिवॉल्वर (ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की)
  • 9 एमएम की विदेशी पिस्टल
  • बिना नंबर की ब्रेजा कार
  • और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।

STF मेरठ यूनिट की बड़ी कार्रवाई

यह कार्रवाई STF मेरठ यूनिट द्वारा की गई, जो प्रदेश में संगठित अपराध के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि शाहरुख न केवल एक शातिर अपराधी था, बल्कि गैंग के लिए गवाहों, व्यापारियों और विरोधियों को टारगेट कर रहा था।

गैंगस्टर नेटवर्क को बड़ा झटका

STF की इस कार्रवाई को संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी जैसे गैंगस्टरों के नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और संपर्कों की जांच कर रही है।

Read Also- Gopal Khemka murder case : एनकाउंटर में शूटर का साथी ढेर, पटना के वीआईपी अपार्टमेंट से हुए बड़े खुलासे

Related Articles

Leave a Comment