Home » Dumka Murder : घर में सो रहे दुकानदार की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, सुबह में फैल गई सनसनी : Jharkhand Crime News

Dumka Murder : घर में सो रहे दुकानदार की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, सुबह में फैल गई सनसनी : Jharkhand Crime News

by Birendra Ojha
Dumka murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : झारखंड में दुमका जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारीकादर गांव में गुरुवार की रात घर से दूर दुकान में सो रहे 38 साल के लखन मंडल की अज्ञात लोगों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। शुक्रवार की सुबह घरवालों ने खाट पर शव देखकर पुलिस काे सूचित किया। पुलिस की टीम मौके पर छानबीन कर रही है। हत्या का कारण दूसरे गांव के चार लोगों से आपसी रंजिश बताई जा रही है। चारों लोग गांव से फरार हो गए।
बताया जाता है कि दस साल से लखन मंडल घर से दूर जमीन खरीदकर नाश्ता की दुकान चलाता था। गुरुवार की शाम पड़ोस के चैनपुर गांव के चार लोग उसकी दुकान पर शराब पीने आए थे। इन लोगों से लखन की दुश्मनी चल रही थी। चारों के जाने के बाद दुकानदार दुकान में ताला लगाकर बाहर खाट पर सो गया। शुक्रवार की सुबह पत्नी लीलावती मंडल उठाने आई, तब उसे हत्या का पता चला। उसका कहना है कि कालीचरण और लाल चरण राय आदि ने उसके पति की हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है। सदर एसडीपीओ विजय महतो का कहना है कि जिन लोगों पर हत्या की शंका व्यक्त की गई है, सभी गांव से भाग गए हैं। वैसे पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही

Read Also- Chaibasa News : लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर चाईबासा में हुआ रन फॉर यूनिटी

Related Articles

Leave a Comment