Home » Jharkhand: श्रावणी मेला 2025: देवघर में तैयारियों का आगाज़, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

Jharkhand: श्रावणी मेला 2025: देवघर में तैयारियों का आगाज़, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए बड़ी संख्या में राज्य के अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची– झारखंड के देवघर जिले में होने वाले विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों का शुभारंभ हो चुका है। यह मेला 11 जुलाई से शुरू होगा और सावन महीने भर चलेगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में बाबा बैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकरण और वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

हर साल लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं देवघर
श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर कांवड़िए पैदल यात्रा कर देवघर पहुंचते हैं और बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं।

अरघा सिस्टम होगा लागू, VIP दर्शन पर रोक
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार अरघा सिस्टम लागू करती है और मेला अवधि में VIP दर्शन पर रोक लगा दी जाती है, ताकि आम भक्तों को असुविधा न हो।

सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात होंगे अधिकारी और जवान
मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए बड़ी संख्या में राज्य के अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सावन के सोमवार को विशेष रूप से भारी भीड़ रहती है, क्योंकि यह दिन भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।

Related Articles