Home » Devghar Sharvni Mela : देवघर में 11 जुलाई से शुरू होगा श्रावणी मेला, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे को लेकर उच्चस्तरीय बैठक

Devghar Sharvni Mela : देवघर में 11 जुलाई से शुरू होगा श्रावणी मेला, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे को लेकर उच्चस्तरीय बैठक

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड के देवघर में आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 23 मई, शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक दोपहर 12 बजे प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होगी। बैठक का आयोजन बाबा बैद्यनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसमें मेले की संपूर्ण व्यवस्था और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी।

राज्य सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे सुरक्षित व व्यवस्थित ढंग से अपनी श्रद्धा व्यक्त कर सकें।इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, राज्य के पुलिस महानिदेशक, दुमका के आयुक्त, दुमका रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक, पर्यटन निदेशक, देवघर के उपायुक्त सहित कई अन्य उच्चाधिकारी भाग लेंगे।हर साल सावन माह में लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं, ऐसे में प्रशासनिक तैयारियों को लेकर यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं, जिससे साफ है कि इस बार मेला व्यवस्था को और बेहतर करने पर सरकार का विशेष फोकस है।

Read also – Jamshedpur Arms Paddler : जमशेदपुर में आर्म्स पैडलर गिरफ्तार, मुंगेर से लाकर बेचता था अवैध हथियार

Related Articles