जमशेदपुर/Shravani Mela Trains Stop: श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर महादेवसाल स्टेशन पर कुल 18 ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। यह ठहराव 21 जुलाई से लेकर 22 अगस्त 2024 तक दिया गया है। महादेवसाल पर यह ट्रेनें सिर्फ दो मिनट के लिए ही रूकेगी।
Shravani Mela Trains Stop: इन ट्रेनों का दिया गया है ठहराव
दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) ट्रेन का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा। इसी तरह से आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288) ट्रेन का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा।
– टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (18109/18110) ट्रेन का ठहराव रोजाना होगा।
– टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस (18113/18114) ट्रेन का ठहराव रोजाना होगा।
– हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस (12871) ट्रेन का ठहराव सोमवार को दिया गया है।
– इसी तरह से टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस (12872) ट्रेन का ठहराव रविवार को दिया गया है।
– हावड़ा-टिटलागढ़-कांटाबाजी एक्सप्रेस (22861) ट्रेन का ठहराव रविवार को होगा।
– कांटाबाजी-टिटलागढ़-हावड़ा (22862) ट्रेन का ठहराव सोमवार को होगा।
– बादामपहाड़-राउरकेला वीकली एक्सप्रेस (18051) ट्रेन रविवार को रुकेगी।
– राउरकेला-बादामपहाड़ वीकली एक्सप्रेस (18052) ट्रेन रविवार को ठहरेगी।
– हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस (18005/18006) ट्रेन सोमवार और रविवार को ठहरेगी।
– टाटानगर-राउरकेला-टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन (08145/08146) ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को रुकेगी।
– चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन (08163/08164) ट्रेन का ठहराव रोजाना होगा।
Read also:- Vijay Anand Moonka: ग्रामीण क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन तैयार करना किसी चुनौती से कम नहीं : विजय आनंद मूनका