Home » रामनवमी : श्रीश्री बाल मंदिर अखाड़ा की शोभायात्रा में इंदौर की झांकी का रहेगा आकर्षण

रामनवमी : श्रीश्री बाल मंदिर अखाड़ा की शोभायात्रा में इंदौर की झांकी का रहेगा आकर्षण

by The Photon News Desk
Shri Shri Baal Mandir Akhara
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : लौहनगरी की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था Shri Shri Baal Mandir Akhara सेवा समिति द्वारा 49वां रामनवमी महोत्सव झंडा चौक, साकची में मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। महोत्सव का शुभारम्भ 14 अप्रैल को राम दरबार की प्रतिमा स्थापना के साथ हुआ। समिति के सचिव सुमन अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष बड़ी धूमधाम से रामनवमी महोत्सव मनाया जा रहा है। पूरे साकची बाजार को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं बजरंगबली के पताकों से सजाया गया है। साकची झंडा चौक में भव्य दरबार (काल्पनिक राम मंदिर) भी राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

समिति के सदस्य सन्नी संघी ने बताया कि 17 अप्रैल को संध्या 7 बजे रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा साकची के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पूजा पंडाल में आकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है, इसके साथ ही इंदौर से आ रही राम दरबार, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, सिंदूरी हनुमानजी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। भव्य आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई है, इसके साथ रामगढ़ से डंका टीम भी आ रही है।

18 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। विसर्जन जुलूस में हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन, मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन एवं शहरवाशियों के विशेष आग्रह पर सिंदूरी हनुमानजी झांकी को आमंत्रित किया गया है, जो जुलूस का मुख्य आकर्षण रहेगी।
बाल मंदिर सेवा समिति विगत 49 वर्षों से रामनवमी महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। जमशेदपुर की शांतिप्रिय जनता का सहयोग, स्नेह हमेशा मिलता आया है। समिति के सचिव सुमन अग्रवाल ने जमशेदपुरवासियों से जुलूस में शामिल होने की अपील की है।

रामनवमी महोत्सव को सफल बनाने में सुमन अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, विष्णु धानुका, गौरव अग्रवाल, अभिषेक भालोटिया, अंकित मोदी, सतीश शर्मा, रितेश जालुका, अभिषेक अग्रवाल, नरेश संघी, बजरंग अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सुरेश काउंटिया, अमित संघी, राजकुमार मवण्डिया, प्रमोद जालुका, मिंटू केशरी, सुमित अग्रवाल, पवन धानुका सहित समिति के सदस्य लगे हुए हैं।

READ ALSO : नवरात्र के आठवें दिन रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, 6000 साल पुराना है मंदिर, जानिए महत्व…

Related Articles